States
सात साल की लड़ाई और आखिर मिला न्याय, कर्मचारी बहाल.
बोकारो सुधार गृह कर्मियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान.
रांची : एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद बोकारो बाल सुधार गृह के कर्मचारियों को आखिर वह मिला, जिसकी वे प्रतीक्षा कर रहे थे. झारखंड हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला देते हुए उनकी सेवा बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है.
इन कर्मचारियों की नियुक्ति वर्ष 2016 में की गई थी. उन्हें नियमित वेतन मिलता रहा, लेकिन अचानक नियुक्ति समाप्त कर दी गई. उनके लिए यह फैसला आर्थिक और मानसिक दोनों रूप से बड़ा झटका था.
आज जब फैसला उनके पक्ष में आया, तो उन्होंने इसे न्याय की जीत बताया. उन्होंने कहा कि अदालत का यह फैसला उन कर्मचारियों के लिए भी संदेश है, जो गलत नीतियों का शिकार होते हैं.



