रांची में बंगाली संगठन का झारखंड संगठन में हुआ विलय।
इस सम्मेलन में डॉक्टर महुआ मांझी को प्रमुख संरक्षण एवं श्री सुप्रियो भट्टाचार्य को विशिष्ट संरक्षक का मन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया.

समस्त झारखंड बंगाली समाज के अध्यक्ष श्री भास्कर दत्त ने अपने उद्गार में बंगाली समाज को झारखंड के समस्त समाजों में से अग्रणी समाज बनाने का आह्वान किया .महासचिव सुजीत घोष के प्रारंभिक संघर्ष से संगठन को महत्वपूर्ण योगदान देने का जिक्र किया. इस विलय का रांची बंगाली संगठन के अध्यक्ष श्री चौधरी ने भी समर्थन किया. इस आयोजन को सफल बनाने में श्री असीम सरकार, बबलु दा, राजा सेन गुप्ता आदि लोगों का योगदान रहा. बंगाली समाज द्वारा झारखंड क्षेत्र में चौतरफा विकास करने का संकल्प लिया गया. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झारखंड के हर क्षेत्र से कार्यकर्ता उपस्थित हुए. पाकुड़ ,डाल्टनगंज ,लोहरदगा ,गुमला, बुंडू, गिरिडीह, बेरमो ,करगली ,गोमिया, कोडरमा, हजारीबाग ,रामगढ़, रांची रोड के शाखा कार्यकर्ता शामिल हुए .कार्यक्रम में चारों उपाध्यक्ष भी उपस्थित थे. महुआ मांझी एवं सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी बंगालियों के बारे मेंअपना वक्तव्य रखा.