राज्य में ठंड ने लगभग हर जिले में अपनी ठंडी पकड़ बना ली है. सुबह की धूप अब देर से निकल रही है और सड़कें कोहरे से ढकी हुई नजर आती हैं. चाय और अलाव लोगों की जरूरत बन चुके हैं.
सिमडेगा जैसे शहरों में तापमान 6 डिग्री के करीब पहुंच गया है. रांची और बोकारो में भी सुबह की हवा हड्डियों में चुभने लगी है. लोग अब मोटे स्वेटर, टोपी और मफलर पहनकर बाहर निकल रहे हैं.
कई जगहों पर बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ने लगी है. तापमान बढ़ेगा या और गिरेगा, इसे लेकर लोग मौसम विभाग की हर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.



