States
मृत विचाराधीन बंदी की पत्नी को चार लाख मुआवजा मिलेगा.
NHRC अनुशंसा पर झारखंड सरकार ने आदेश जारी किया.
Ranchi : झारखंड सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की अनुशंसा पर एक आदेश जारी किया है। मृत विचाराधीन बंदी बिशुलाल हेम्ब्रम की पत्नी हीरामती हांसदा को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। राशि की निकासी अगले वित्तीय वर्ष में जिला कोषागार देवघर से की जाएगी।
सरकारी आदेश के अनुसार जिला उपायुक्त देवघर को राशि व्यय करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह निर्णय आयोग में दर्ज वाद संख्या 1394/34/3/2021-JCD के आधार पर लिया गया है।



