एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह का प्रेरक संबोधन, छात्रों में जोश
BIT सिंदरी के इंडक्शन प्रोग्राम में एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह का प्रेरक व्याख्यान
धनबाद/लातेहार, 14 सितंबर 2025:
BIT सिंदरी के 2025-29 बैच के इंडक्शन प्रोग्राम में झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं बालूमाथ निवासी एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता छात्रों को संबोधित किया। उनके प्रेरणादायक विचारों ने छात्रों के बीच नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया। उन्होंने अपनी सफलता की यात्रा साझा कर युवाओं को यह संदेश दिया कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से किसी भी कठिन परिस्थिति पर विजय पाई जा सकती है।
अपने संबोधन में श्री सिंह ने छात्रों को जीवन में अनुशासन, संतुलन और सामाजिक जिम्मेदारी को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इंजीनियर सिर्फ तकनीकी विशेषज्ञ नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने वाले चिंतक भी होते हैं। उन्होंने मेक इन इंडिया पहल का जिक्र करते हुए युवाओं से स्वदेशी उत्पादन और नवाचार को बढ़ावा देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा का तरीका केवल किताबों तक सीमित न होकर व्यावहारिक और नवोन्मेषी होना चाहिए।
उन्होंने छात्रों को नशामुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य, खेलकूद और ध्यान की महत्ता पर विशेष जोर दिया। प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय में युवाओं को तनाव और डिप्रेशन से बचने के लिए सकारात्मक सोच और जीवन जीने की कला अपनानी होगी। उनके प्रेरक शब्दों को सुनकर छात्रों ने बार-बार तालियां बजाकर उत्साह व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में BIT सिंदरी प्रशासन ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया और भविष्य में पुनः आमंत्रित करने की इच्छा जताई।



