
आज रांची स्थित अभिवादन बैंक्विट हॉल में आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति लिमिटेड (ABUSSL) के अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भगवान बिरसा मुंडा के परपोत्र माननीय श्री बुधु राम मुंडा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह में श्री सनातन मरांडी जी ने समिति के अध्यक्ष पद की विधिवत शपथ ग्रहण की। उनके साथ समिति के अनेक सदस्य, गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामय एवं सारगर्भित बना दिया।
शपथ ग्रहण के उपरांत अपने प्रथम उद्बोधन में श्री सनातन मरांडी जी ने समिति के सभी सदस्यों के प्रति अपनी गहन कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह दायित्व न केवल एक सम्मान है, अपितु एक गंभीर जिम्मेदारी भी है, जिसे वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे।
उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य झारखंड के आर्थिक रूप से पिछड़े एवं वंचित आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाना है। श्री मरांडी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी बड़ी संख्या में आदिवासी युवक-युवतियाँ रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों अथवा देशों की ओर पलायन करने को विवश हैं, जहाँ उन्हें शोषण, अत्याचार, अपहरण जैसी विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि समिति के माध्यम से वे झारखंड राज्य में ही आदिवासी समुदाय के लिए आजीविका के स्थायी और सम्मानजनक अवसर सृजित करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें और राज्य के विकास में सक्रिय योगदान दे सकें।